शेयर बाजार में मामूली बढ़त: सेंसेक्स 79 अंक चढ़कर 65,401 पर बंद

0

मुंबई. शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार (14 अगस्त) को बढ़त देखने को मिली है. सेंसेक्स 79 अंक चढ़कर 65,401 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 6 अंकों की तेजी रही, ये 19,434 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली है.

आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, रियल्टी, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा. वहीं पीएसई, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली. आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे कमजोर होकर 82.97 रुपए पर बंद हुआ.

तीन महीने की गिरावट के बाद बढ़ी थोक महंगाई

जुलाई महीने में थोक महंगाई दर यानी होलसेल प्राइस इंडेक्स (डबलूपीआई) बढ़कर -1.36 प्रतिशत पर पहुंच गई है. लगातार तीन महीने की गिरावट के बाद डबलूपीआई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे पहले जून में ये -4.12 प्रतिशत पर आ गई थी. ये उसका 8 साल का निचला स्तर था. वहीं एक साल पहले यानी जुलाई 2022 में ये 13.93 प्रतिशत पर थी.

Leave A Reply

To Top