रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का सफर खत्म हो गया है, लेकिन अब भी सोशल मीडिया पर इस शो के फाइनलिस्ट को लेकर खूब बातें हो रही हैं. रविवार 15 अगस्त को हुए ग्रैंड फिनाले के दौरान बिग बॉस ने खुद शो की फाइनलिस्ट पूजा भट्ट की तारीफ करते हुए कहा था कि रियलिटी शो का ये सीजन बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस ने नाम से जाना जाएगा. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में जब पूजा भट्ट से हमने अभिषेक मल्हान के ‘वो इस शो को चला रहे हैं’ इस दावे को लेकर बात की, तो उन्होंने कहा- ‘उनके इस ऐटीट्यूड को देखकर मुझे दुख हुआ था.’
“मैंने इंडस्ट्री में बहुत सारे लोगों को इस तरह की परिस्थितियों का सामना करते हुए देखा है. हमारे पहले भी यहां कई महान लोग आए हैं, लेकिन ‘हम एक शॉट देखकर बता देंगे कि हम कितने कमाल के एक्टर है’ ये ऐटीट्यूड कभी काम नहीं आता. कई लोग ये भी दावा करते थे कि हम आपको ऐसी फिल्म दिखाएंगे, जो आपको जरूर पसंद आएगी, ऐसे लोगों को ऑडियंस अपनी जगह दिखा देती हैं.”
पूजा भट्ट आगे बोली,’ बहुत बार ऐसा समय मैंने देखा है कि इंडस्ट्री ने कहा कि ये फिल्म तो जरूर हिट होगी, जिसे ऑडियंस ने रिजेक्ट कर दिया और कई सारी ऐसी फिल्में भी थी, जिन्हें इंडस्ट्री वालों ने कहा था कि ये फिल्में चलेंगी ही नहीं, जिसे जनता ने सुपरहिट बनाया, इसलिए मैं कहूंगी कि ओवरकॉन्फिडेंस हम सब को कहीं न कहीं एक रियलिटी चेक दे देता है. मैं अभिषेक के रवैये से निराश थी, क्योंकि मुझे उनकी काबिलियत पर भरोसा था.’
“मुझे लगता था कि अभिषेक बिग बॉस की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएगा और मैंने उसे कई बार टास्क में भी सपोर्ट किया था, लेकिन उनका बदला हुआ रवैया देख मैंने उसे ये कहा था कि तुम ट्रॉफी जीत जाओगे, लेकिन पहले उसके लायक बनो. मैंने पिछले कुछ सीजन में देखा है कि शो वो लोग जीते हैं, जो दिल से खेले हैं. कह सकते हैं कि अभिषेक मल्हान पर जीतने का प्रेशर आ गया था और वो बिग बॉस के सफर को एन्जॉय करना भूल गए थे.”
पूजा भट्ट ने कहा कि जब सलमान खान और बिग बॉस ने अभिषेक से उनके इस दावे को लेकर बात की, जहां उन्होंने कहा था कि शो में वो अपने 8 मिलियन फॉलोवर्स लाए हैं और ये शो उन्होंने चलाया है, तब अभिषेक में सुधार जरूर आया था. वो एक अच्छा लड़का है. ओवर कॉन्फिडेंस की बात करें तो मैं भी उसका शिकार हुई थी.