अमेरिका 2024 तक भारत को देगा 6 अपाचे हेलिकाप्टर, एक मिनट में 128 टारगेट करेगा हिट

0

नई दिल्ली. अमेरिका की एयरक्राफ्ट मेकर कंपनी बोइंग ने भारतीय सेना के लिए अपाचे हेलिकाप्टर का उत्पादन शुरु कर दिया है. 6 अपाचे हेलिकाप्टर 2024 तक भारत को मिल जाएगे. गौरतलब है कि बोइंग ने वर्ष 2020 में भारतीय सेना को 22 अपाचे हेलिकाप्टर दिए थे.

भारतीय सेना ने बोइंग कंपनी से 6 अतिरिक्त अपाचे हेलीकाप्टर बनाने का एग्रीमेंट किया था, इसके पहले ही अपाचे हेलिकाप्टर का उत्पादन शुरु हो गया. जिनका निर्माण अमेरिका के एरिजोना में किया जा रहा है. एएच 64ई अपाचे दुनिया का सबसे एडवांस मल्टी काम्बैट हेलिकॉप्टर है. इनमें हाईक्वालिटी नाइट विजन सिस्टम है. जिससे दुश्मन को अंधेरे में भी ढूंढा जा सक ता है. यह मिसाइल से लैस है और एक मिनट में 128 लक्ष्यों पर निशाना साध सकता है. इसमें भारी मात्रा में हथियार ले जाने की क्षमता है. 280 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भरने वाले अपाचे हेलिकॉप्टर में 16 एंटी टैंक एजीएम-114 हेलफायर व और स्ट्रिंगर मिसाइल लगी होती है. हेलफायर मिसाइल किसी भी आर्मर्ड व्हीकल जैसे टैंक, तोप, बीएमपी वाहनों को पलक झपकते ही ध्वस्त कर सकती है. वहीं स्ट्रिंगर मिसाइल हवा से आने वाले किसी भी खतरे का सामना करने में सक्षम है. इसके साथ ही इसमें हाइड्रा-70 अनगाइडेड मिसाइल भी लगी होती हैं जो जमीनी टारगेट को तबाह कर सकती हैं.

Leave A Reply

To Top