नई दिल्ली: आज देशभर में हरियाली तीज (Hariyali Teej) का त्योहार (Festival) धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, इस त्योहार को पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) ने भी मनाया. पारंपरिक परिधान (traditional wear) में सीमा हैदर बेहद खूबसूरत लग रही थी. उसने तीज का त्योहार मना अपने पति सचिन (Sachin) के दीर्घायु की कामना की. साथ ही इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद (Hindustan Jindabaad) और जय श्री राम (Jai Shree Ram)के नारे भी लगाए.