बॉलीवुड की सुपर-डूपर हिट कॉमेडी फिल्म वेलकम फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त वेलकम 3 की कास्टिंग चल रही है. फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार समेत कई दिग्गज सितारे नजर आने वाले हैं. इस बार फिल्म का नाम ‘वेलकम टू द जंगल’ रखा गया है. स्टार कास्ट में पहले ही अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी और जैकलीन फर्नांडीज के नाम सामने आ चुके हैं. इस टीम में कई कॉमेडियन भी शामिल हैं जैसे कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, मीका सिंह और दलेर मेहंदी. अब हम आपके लिए फिल्म से जुड़ा ताजा अपडेट लेकर जाहिर हैं.
फिलहाल, ‘वेलकम 3’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल भी वेलकम 3 का हिस्सा हैं. फिल्म में वो अपना आइकॉनिक डॉक्टर घुंघरू का किरदार निभाने वाले हैं. परेश रावल वेलकम टू द जंगल में डॉ. घुंघरू बनकर कमबैक करेंगे. एक्टर की फिल्म में ग्रैंड एंट्री हुई है जिसे सुनकर उनके फैंस भी खुशी से झूम उठेंगे.
परेश वेलकम की अपनी मजेदार टीम के साथ दोबारा जुड़ने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक सूत्र के मुताबिक ‘वेलकम 3’ के अलावा, परेश आने वाले साल में निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला के लिए ‘हेरा फेरी 3’ और ‘आवारा पागल दीवाना 2’ भी काम करते नजर आएंगे. अक्षय कुमार वेलकम 3 में लीड रोल प्ले करते दिखेंगे. उनके साथ परेश डॉ. घुंघरू के रूप में नजर आएंगे. एक बार फिर मामा-भांजे की जोड़ी धमाल मचा देगी. खबर है कि इस बार सुनील शेट्टी आरडीएक्स बने नजर आएंगे. यह एक पूरी तरह से पावरपैक्ड कॉमेडी से भरपूर होने वाली है. जिसमें जंगल में ढेर सारा एक्शन और रोमांच भी होगा.
फिलहाल वेलकम टू द जंगल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. निर्माता 2024 में क्रिसमस पर इसे रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग भारत और विदेश में की जाएगी.