पटवारी परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों ने कहा
भोपाल। पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों ने कहा है कि 3 सितंबर तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
प्रदेश में ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 पटवारी भर्ती परीक्षा ने हजारों की संख्या में अभ्यार्थी चयनित हुए थे, जिन्हें अब तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किये गए हैं। इन अभ्यार्थी ने ज्ञापन सौंपकर सूचित किया है कि नियुक्ति पत्र जारी न होने पर 3 सितंबर को भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने आये अभ्यार्थियों का कहना है कि, 3 से 5 साल के परिश्रम के बाद पटवारी परीक्षा में चयनित हुए हैं। सितम्बर माह की 15 तारीख तक सभी चयनित अभ्यार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करवाया जाए और नियुक्ति पत्र भी जारी किये जाएं। चयनित अभ्यार्थियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि, अभ्यार्थियों से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान ही शपथ पत्र ले लिया जाए। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। अभ्यार्थियों ने 90 दिनों के अंदर नियुक्ति पत्र जारी करने के नियम का पालन करने का निवेदन किया है। इनका कहना है कि, परीक्षा पास करने के बाद माता-पिता और उनके द्वारा नियुक्ति पत्र का इन्तजार किया जा रहा है। परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए गठित आयोग द्वारा अभी 15 जिलों से शिकायत आमंत्रित की गई है शेष 37 जिलों का संभावित प्रतिनिधित्व बाकी होने से देरी की संभावना है।