बैंककर्मियों ने कहा रक्षा बंधन का दिया जाए अवकाश

0

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भोपाल। बैंक कर्मचारियों को रक्षा बंधन का अवकाश नहीं मिला है। इसके चलते वे नाराज है। नाराज बैंक कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि रक्षा बंधन के अवसर पर मध्यप्रदेश में अवकाश दिया जाए। पत्र में उल्लेख किया गया है कि मध्यप्रदेश छोड़कर अन्य राज्यों में बैंक कर्मचारियों को अवकाश दिया गया है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट के तहत अवकाश घोषित करने की मांग की है। यूनियंस के संयोजक सचिन गोखले ने बताया कि मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया गया है कि मध्यप्रदेश को छोड़कर देश के कई राज्यों में रक्षाबंधन पर अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में मध्यप्रदेश के लाडली लक्ष्मी और लाडली बहनें अपने बैंक अधिकारी-कर्मचारी भाइयों को कैसे राखी बांधेंगी? पत्र ने यूनियंस ने सवाल उठाया है कि सरकार एक ओर तो लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना योजना लागू की है वहीं दूसरी ओर भाई बहन के पवित्र रिश्ते वाले रक्षा बंधन त्यौहार मनाने के लिए भाइयों को अवकाश नहीं दिया जा रहा है।

Leave A Reply

To Top