चुनाव आयोग की टीम आएगी मध्यप्रदेश

0

अधिकारियों, राजनीतिक दलों के साथ होगी बैठकें
भोपाल। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखने के लिए चुनाव आयोग की टीम प्रदेश के दौरे पर आ रही है। चार सितंबर को यह टीम राजधानी भोपाल आ जाएगी। यह टीम तीन दिन तक भोपाल में ही रहेगी। इस दौरान भोपाल के मिंटो हॉल में यह टीम प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक करेगी।
प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियां राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग भी कर रहा है। इसी सिलसिले में चुनाव आयोग की टीम चार सितंबर को तीन दिवसीय दौरे पर भोपाल आ रही है। तीन दिन तक यह टीम चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के प्रतिनिधित्व में यह टीम छह सितंबर तक भोपाल में ही रहेगी।  चुनाव आयोग की टीम द्वारा पांच सितंबर को भोपाल के मिंटों में हॉल में पहली बैठक की जाएगी। इस दौरान जिलों में चुनाव की तैयारियों, कानून व्यवस्था, मतदाता सूची सहित और विषयों को लेकर सभी कलेक्टरों, भोपाल-इंदौर के पुलिस कमिश्ररों और सभी जिलों के एसपी और आईजी के साथ चर्चा करेगी। दौरे के अगले दिन छह सितंबर को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी सुधीर कुमार के अलावा अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा और सामान्य प्रशासन के साथ बैठक होगी।
दावा आपत्ति की तारीख बढ़ाई
फोटो निर्वाचक नामावली में दवा आपत्ति की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। पहले दावा-आपत्ति के लिए 31 अगस्त की तारीख तय की गई थी जिसे अब बढ़ा कर 11 सितम्बर कर दिया गया है। यह जानकारी अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा जारी की गई है। प्रदेश में इस बार मतदान करने वालों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। बड़ी संख्या में लोगों द्वारा दवा-आपत्ति की जा रही है। ऐसे में कोई व्यक्ति छूट न जाए इसलिए यह तारीख बढ़ाई गई है।

Leave A Reply

To Top