भोपाल. एमपी में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शिवराज सरकार हर वर्ग को खुश करने में जुटी है. अब प्रदेश सरकार ने सातवां वेतनमान पा रहे पेंशनर्स का मंहगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाया है. वहीं छटवां वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स के मंहगाई भत्ते में 9 प्रतिशत वृद्धि की है.
वित्त विभाग ने आज इस आशय के आदेश जारी कर दिए है. जिसमें कहा गया है कि सातवां वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स को अब 38 की बजाय 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. वहींए छठा वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ाया गया है. आदेश 1 जुलाई 2023 से लागू होगा.