घूमने की शौकीन हैं संजना सांघी, बोल्ड लुक से देती हैं वेकेशन गोल्स

0

बी-टाउन की जानी-मानी अभिनेत्री संजना सांघी ने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। फिल्मी दुनिया में उनकी मौजूदगी अन्य अभिनेत्रियों से थोड़ा कम है, लेकिन सोशल मीडिया पर संजना का ही जलवा है।  संजना सांघी घूमने की बहुत शौकीन हैं और ये हम नहीं, बल्कि उनके इंस्टाग्राम पर मौजूद खूबसूरत तस्वीरें बता रही हैं। एक्ट्रेस का सोशल मीडिया फीड उनकी वेकेशन की फोटोज से फुल है। 2 सितंबर 1996 को दिल्ली में जन्मीं संजना सांघी अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं।

संजना सांघी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्हें घूमने का बहुत शौक है। इंडिया के साथ-साथ वह विदेशों में भी घूमती हुई दिखाई देती हैं। कुछ दिन पहले संजना स्पेन घूमने गई थीं और नो-डाउट एक्ट्रेस ने फुल वेकेशन गोल्स दिए थे।

संजना सांघी ने इटली घूमने भी गई थीं। वहां उन्होंने इटली के इतिहास, आर्टिस्टिक ब्यूटी, विंटेज शॉप्स और कई चीजों को एक्सप्लोर किया था और उनका फैशन स्टेटमेंट तो गजब था। शेयर की गईं तस्वीरों में कहीं संजना को-ऑर्ड सेट में कहर ढा रही थीं तो कहीं लॉन्ग ड्रेस के साथ गॉगल्स और हैट पहनकर फैशन गोल्स दे रही थीं।

Leave A Reply

To Top