कनाडा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विमानों में टक्कर, वैंकूवर में यात्रियों में मचा हड़कंप

0

ओटावा. कनाडा के वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विमानों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. रिपोर्ट के अनुसार यह घटना रविार की अपराह्न में घटित हुयी. एयर कनाडा रूज एयरबस ए319 के विंगटिप, जैज एयर कनाडा एक्सप्रेस क्यू400 के विंग से टकरा गया. यात्री बाल-बाल बच गए. क्यू400 विमान उड़ान भरने के लिए गेट के पास खड़ा था.

इस घटना में कोई भी यात्री या ग्राउंड स्टाफ घायल नहीं हुआ. विमान ए319 के यात्रियों को अन्य विमान द्वारा उनके गंतव्य पर ले जाया गया, जबकि विमान क्यू400 ने तीन घंटे की देरी से उड़ान भरी.

Leave A Reply

To Top