ऋतिक रोशन की लेटेस्ट तस्वीर वायरल, फ्लॉन्ट किए 6 पैक ऐब्स

0

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपने 6 पैक फ्लॉन्ट करते हुए अपनी शानदार तस्वीर पोस्ट की है. वे फैंस को फिटनेस गोल दे रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद, पूर्व पत्नी सुजैन खान ने भी तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ऋतिक रोशन ने अपनी दमदार बॉडी दिखाते हुए कैप्शन में लिखा, ‘फिनिश लाइन नहीं देख सकते’ एक्टर की गर्लफ्रेंड काफी इंप्रेस नजर आईं. उन्होंने अलग-अलग इमोजी शेयर करके अपनी भावनाओं का इजहार किया. अनिल कपूर, प्रीति जिंटा और करण सिंह ग्रोवर ने हार्ट इमोजी शेयर करके प्यार जताया.

ऋतिक के फोटो शेयर करने के तुरंत बाद फैंस के कमेंट आने लगे. एक फैन ने लिखा, ‘बॉलीवुड में बेस्ट बॉडी.’ दूसरा लिखता है, ‘फाइटर अपने रास्ते पर है.’ तीसरी फैन लिखती है, ‘एक ही तो दिल है, कितनी बार चुराओगे?’ एक्टर ने पहले भी अपनी मिलती-जुलती तस्वीर शेयर की थी और बताया कि यह बदलाव फिल्म ‘फाइटर’ के लिए नहीं है.

ऋतिक रोशन ने फिटनेस ट्रेनर क्रिस गेथिन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे वह जीवनशैली तलाशने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे वे जिंदगीभर बनाए रख सकें. जब मैं ‘वॉर’ कर रहा था, तब मुझे लगा कि मैं मर रहा हूं. मैं फिल्म के लिए तैयार नहीं था. मैं परफैक्शन पाने की कोशिश कर रहा था, जिसके लिए मैं तैयार नहीं था.

Leave A Reply

To Top