फैमिली वोटर स्लिप जारी करने का भाजपा ने दिया सुझाव

0
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों प्रतिनिधिमंडलों ने की मुलाकात
भोपाल। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की टीम दिल्ली से राजधानी भोपाल पहुंची है। टीम ने आज प्रदेश के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा की और उनके सुझाव जाने। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को फैमिली वोटर स्लिम जारी करने का सुझाव दिया है।
राजधानी पहुंचे चुनाव आयोग के दल ने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में चुनाव आयोग की बैठक प्रारंभ। इस बैठक में प्रदेश के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुए। भाजपा की ओर से चुनाव आयोग समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एस एस उप्पल, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि फैमिली वोटर स्लिप जारी की जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके की परिवार के सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूची में है या नहीं। यदि किसी सदस्य का नाम छूट गया है या गलत जानकारी दर्ज हुई है तो उसे सुधरवाने के लिए नामांकन के अंतिम दिवस तक अवसर मिल सके। चुनाव प्रचार के द्वारा हेट स्पीच पर कार्रवाई करने के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाएं ताकि चुनाव के दरमियान शुचिता बनी रहे। चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए इंटरनेट मीडिया पर गलत जानकारी और फेक न्यूज पर रोक लगाने कदम उठाए जाएं। निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं को डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान की जो सुविधा दी गई है उसके लिए या प्रविधान भी किया जाए कि वह दो अवसर देने के बाद भी यदि मतदान नहीं करता है तो उसे अपना मत पत्र डाक के जरिए भेजने की अनुमति न मिले क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में इसको लेकर हेरा फेरी की शिकायत सामने आ चुकी है। जिन 123 मतदान केंद्रों को विलोपित किया गया है उनके मतदाताओं को कौन से केंद्र में समायोजित किया गया है इसकी जानकारी दी जाए ताकि मतदाता परेशान ना हो।
बैंस की सेवाएं की जाए समाप्त
कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से भेंट कर अपनी बात रखी। कांग्रेस की ओर से 17 बिंदुओं पर आयोग को दिए सुझाव में कहा है कि जिन विधानसभा क्षेत्र में एक हजार से कम वोट पर जीत-हार होती है वहां दोबारा मतगणना करने की व्यवस्था लागू होनी चाहिए। कांग्रेस ने कहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस दो बार सेवा वृद्धि ले चुके हैं और उनके कार्यकाल में निष्पक्ष चुनाव की संभावना नहीं है। इसलिए बैंस की सेवा समाप्त की जाए और योग्य अधिकारी को मुख्य सचिव नियुक्त कर निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं।
थंब इंप्रेशन किया जाए लिंक
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव सीएल गौतम ने कहा कि फर्जी मतदान को रोकने के लिए थंब इंप्रेशन से लिंक किया जाए। ग्वालियर चंबल क्षेत्र में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को मतदान केदो में तैनात किया जाए क्योंकि अभी होता यह है कि इन्हें रिजर्व में रखकर स्थानीय पुलिस बल को ही तैनात कर दिया जाता है जिससे गड़बड़ी की आशंका रहती है। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से सुमित चौहान, सीपी सिंह और आरके चौरसिया निर्वाचन आयोग की बैठक में शामिल हुए।

Leave A Reply

To Top