मुंबई. गुरुवार 7 सितंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 385 अंक की तेजी के साथ 66,265 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 116 अंक की तेजी है, यह 19,720 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स पर फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और हेल्थकेयर लाल निशान में रहे, जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, मेटल सहित सभी इंडेक्स हरे निशान में रहे.
रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने एड-ए-मम्मा में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट के किड्स एंड मैटरनिटी वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. हालांकि, दोनों कंपनियों ने इस डील की फाइनेंशियल डीटेल के बारे में खुलासा नहीं किया है.
कल शेयर बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी बुधवार (6 सितंबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 100 अंक की तेजी के साथ 65,880 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 36 अंक की मामूली तेजी रही, यह 19,611 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट देखने को मिली थी.