सतना. एमपी के सतना स्थित चोरहटा पंचायत में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब रीवा से पहुंची लोकायुक्त टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया. लोकायुक्त टीम ने यहां पर सरपंच संजीव सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. इसके बाद भी लोकायुक्त टीम पथराव के बीच से सरपंच को अपने साथ रीवा ले गर्ई.
लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार सतना की चोरहटा पंचायत में सरपंच संजीवसिंह द्वारा पीडि़त व्यक्ति से 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई. इस बात की शिकायत मिलने पर रीवा लोकायुक्त टीम आज चोरहटा पहुंच गई. जहां पर सरपंच संजीवसिंह को उस वक्त पकड़ा जब 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. सरपंच को रिश्वत लेते हुए पकडऩे जाने की खबर मिलते ही उनके समर्थक एकत्र हो गए. जिन्होने लोकायुक्त टीम के अधिकारियों पर पथराव कर दिया, अचानक किए गए पथराव से भगदड़ मच गई. पथराव के बीच लोकायुक्त टीम किसी तरह सरपंच को अपने साथ रीवा लेकर चली गई. लोकायुक्त टीम पर किए गए पथराव से अफरातफरी व भगदड़ मची रही.