7 मुस्लिम देशों के बाद PAK पर भी बैन लगा सकता है अमरीका

0

वॉशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप 7 मुस्लिम देशों के लोगों पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब पाकिस्‍तान पर भी प्रतिबंध लगा सकते हैं। अमरीका ने पाकिस्तान को लेकर पहली बार सख्ती दिखाई है।
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इसका संकेत दिया कि आने वाले समय में उन देशों की सूची में पाकिस्तान को भी शामिल किया जा सकता है जहां के लोगों के अमरीका में आने पर रोक लगाई गई है।इसकी वजह यह है कि पाकिस्तान जैसे देशों में आतंकवाद पनप रहा है।व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टॉफ रींस प्रीबस ने सीबीएस न्यूज से कहा,‘‘हमने इन सात देशों को चुना तो इसकी वजह यह है कि कांग्रेस और ओबामा प्रशासन दोनों ने इनकी ऐसे देशों के तौर पर शिनाख्त कर रखी थी कि इनके यहां खतरनाक आतंकवाद को अंजाम दिया जा रहा है।’’
बता दें कि ट्रंप ने ईरान,इराक,लीबिया,सूडान,यमन,सीरिया और सोमालिया के प्रवासियों के अमरीका आने पर रोक लगाने संबंधी विवादित शासकीय आदेश जारी किया है।प्रीबस ने कहा,‘‘अब,आप कुछ अन्य ऐसे देशों की ओर भी इशारा कर सकते हैं जहां समान तरह की समस्याएं हैं,जैसे कि पाकिस्तान और कुछ अन्य देश।शायद हमें इसे और आगे ले जाने की जरूरत है।परंतु फिलहाल के लिए तात्कालिक कदम यह है कि इन देशों में जाने और इनसे आने वाले लोगों की कठोरतम जांच-पड़ताल की जाएगी।’’ये पहला मौका है जब पाकिस्तान को लेकर अमरीका ने सार्वजनिक तौर पर किसी तरह का बैन लगाने की बात कही है।प्रीबस कहते हैं कि एग्जीक्यूटिव ऑर्डर लाने के लिए हमें काफी तैयारी करनी पड़ी।

Leave A Reply

To Top