मंत्री की पोल खोल दी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने

0

भोपाल। विवादित बोल को लेकर चर्चा में रहने वाले राज्य के वन मंत्री विजय शाह की बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने दरबार में सबके सामने पोल खोल दी। मंत्री भी इसे लेकर खूब ठहाके लगाते रहे।
दरअसल खंडवा जिले के हरसूद में वन मंत्री विजय शाह ने बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन किया। इस दौरान रविवार को बाबा ने यहां पर दिव्य दरबार लगाया। दरबार ने बाबा ने मंत्रीजी से पूछा कि कहीं आपको तो अपना पर्चा नहीं बनवाना है। इस पर मंत्री ने खड़े होकर जवाब ना में दिया। बाबा भी मस्त मौला जो ठहरे। उन्होंने तपाक से कहा तुम्हारी धर्मपत्नी का बनवा दो। इस पर दरबार में खूब ठहाके लगे। इसी दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने एक वाकया सुनाते हुए कहा कि कि मंत्री दिल के बहुत साफ आदमी है। इसमें कोई संदेह नहीं है। हम गाड़ी में बैठकर आए तो वे हंसाते रहते थे। उनकी बातों में कोई लाग लपेट नहीं थी। उन्होंने कहा कि गाड़ी में बैठे-बैठे वे कहने लगे गुरूजी पंडाल बड़ा था, बहुत महंगा था। सो हमने नेताजी को बुलाकर खर्चा बचा लिया। अब बताइए इतने भोले तरीके से बात बोल देते है।
गौरतलब है कि हरसूद में दो दिनी कथा के एक दिन पहले 22 सितंबर को वन मंत्री शाह ने अपने विभाग के जरिये कथा पंडाल में ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम करवाया था। इस कार्यक्रम के जरिए निमाड़ के तेंदुपत्ता संग्राहकों को चप्पल, साड़ी, पानी की बोतल और छाता वितरित किए गए थे। साथ ही तेंदुपत्ता संग्राहकों को उनकी उपज बिक्री का बोनस वितरण किया गया।

Leave A Reply

To Top