शुरू हो रही है शाओमी की धमाकेदार दिवाली सेल, आधे दाम पर फोन और SmartTV

0

फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है और इसी खुशी में बड़ी-बड़ी कंपनियों से सेल का ऐलान कर दिया है. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल और अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिव के बाद अब शाओमी ने भी Diwali with Mi की घोषणा कर दी है. शाओमी ने सेल के लिए एक अलग से माइक्रोसाइट बना दी है, और इस पेज से पता चला है कि ग्राहक सेल में स्मार्ट एक्सचेंज, स्मार्ट प्रोटेक्शन, 5जी रेडी स्मार्टफोन पर ऑफर का फायदा पा सकेंगे.

खास बात ये है कि Diwali with Mi पेज पर कुछ डील्स का खुलासा पहले ही कर दिया है. लिखा है ये फोन ऑफर ऐसे हैं जिन्हें आप मिस नहीं कर सकते हैं. आइए जानते है स्मार्टफोन पर कौन सी बेस्ट डील दी जा रही है. पता चला है कि शाओमी 13 प्रो 5जी को 89,999 रुपये के बजाए 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

रेडमी 12 5जी को ग्राहक 15,999 रुपये के बजाए सिर्फ 11,999 रुपये में घर ला सकते हैं. रेडमी नोट 12 5जी को ग्राहक 19,999 रुपये के बजाए 13,749 रुपये में खरीद सकते हैं. रेडमी नोट 12 को ग्राहक 18,999 रुपये के बजाए सिर्फ 10,799 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Smart TV पर भी डिस्काउंट: शाओमी TV A 40 को सेल में से 23,999 रुपये के बजाए 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कंपनी के 43 इंच वाले शाओमी TV A 43 को ग्राहक 25,999 रुपये के बजाए 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

इसके अलावा शाओमी TV 5A 40 इंच को 29,999 रुपये के बजाए सिर्फ 18,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. साथ ही अगर आप 43 इंच वाले मॉडल को खरीदेंगे तो आप शाओमी TV 5A 43 को 35,999 रुपये के बजाए 20,499 रुपये में घर लाया जा सकता है.

खास बात ये है कि सेल में से शाओमी के स्मार्ट होम को भी काफी सस्ते दाम पर घर लाया जा सकता है. इसके अलावा पेज पर गेम ज़ोन भी बनाए गए हैं, जहां से आप अच्छे इनाम जीत सकते हैं.

Leave A Reply

To Top