त्यौहार के सीजन में महंगाई का लगा झटका: 209 रुपये महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

0

नई दिल्ली। 1 अक्टूबर को आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है. 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, 19KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम आज यानी एक अक्टूबर से 200 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है.

जबकि घरेलू गैस सलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. वैसे घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में आईओसीएल की वेबसाइट के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. 30 अगस्त को देश की कैबि​नेट ने फैसला लेते हुए देश के कंज्यूमर्स को 200 रुपये की राहत दी थी. दाम कम होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि गैस सिलेंडर के दाम में राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. आइए आपको भी बताते हैं कि घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कितने हो गए हैं.

वास्तव में 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर कमर्शियल गैस सिलेंडर के अंतर्गत आता है. आईओसीएल की ओर से में 200 रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. सबसे ज्यादा दाम देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ें हैं. यहां पर 209 रुपये के इजाफे के दाम दाम 1731.50 रुपये हो गए हैं. कोलकाता में यह इजाफा 203.5 रुपये देखने को मिला है और दाम 1839.50 रुपये हो चुका है. वहीें मुंबई में 202 रुपये की कटौती के बाद गैस सिलेंडर के दाम 1684 रुपये पर आ गए हैं. चेन्नई में 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत में 203 रुपये के इजाफा के साथ 1898 रुपये पर आ गया है.

महानगरों में घरेलू गैस सिलेडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. आज भी देश के महानगरों के लोगो को वो ही चुकानें होंगे, जो सितंबर के महीने में चुका रहे थे. वास्तव में 30 अगस्त के दिन केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये कम किया था. उसके बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. जानकारों की मानें तो लोगों को अक्टूबर में काफी उम्मीदें थी. इसकी वजह है देश में फस्टिव सीजन की शुरुआत. जानकारों की मानें तो नवंबर के महीने में गैस सिलेंडर कीमत में कटौती की जा सकती है. नवंबर के मिड में दीपावली और भाई दूज जैसे कई त्योहार आ रहे हैं.

Leave A Reply

To Top