नई दिल्ली. अफगानिस्तान ने भारत में अपने दूतावास को पूरी तरह से बंद करने का ऐलान कर दिया है. अफगानी दूतावास ने शनिवार रात को बयान जारी कर कहा कि वह एक अक्टूबर से भारत में अपना कामकाज बंद कर रहा है. बयान में भारत सरकार से समर्थन नहीं मिलने का हवाला दिया गया है. दूतावास ने कहा कि यह घोषणा करते हुए कहा कि बड़ा दुख हो रहा है. काफी विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है.
बता दें भारत में अफगानिस्तान के दूतावास का नेतृत्व राजदूत फरीद फरीद मामुंदजई कर रहे थे. वह पिछले तीन साल से भारत में अपनी सेवा दे रहे थे. बयान में आगे कहा गया है कि अफगानिस्तान को होस्ट गवर्मेंट की तरफ से कोई खास सपोर्ट नहीं मिल रहा था. अफगानिस्तान और उसके नागरिकों की हितों को ध्यान में रखकर कोई काम नहीं किया जा रहा है.
अफगानिस्तान के राजनयिकों ने हाल ही में विदेश मंत्रालय को सूचित किया था कि वह अपने दूतावास को बंद करने का प्लान बना रहा है. इस पर विदेश मंत्रालय का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था. इसके बाद शनिवार को अफगानी दूतावास ने बयान जारी कर अपने दूतावास को बंद करने की घोषणा कर दी. बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने के बाद भारत ने भी काबुल में अपने दूतावास को बंद कर दिया था. हालांकि, भारत ने अस्थाई तौर पर इसे बंद किया था.