जबलपुर. केन्द्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) 01 अक्टूबर 2023 को सतना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान सांसद सतना गणेश सिंह, रेलवे प्रशासन की ओर से पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता एवं मण्डल रेल प्रबंधक विवेक शील सहित मुख्यालय तथा मण्डल के अधिकारी सहित सतना के जन प्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे.
सतना स्टेशन को लगभग 272 करोड़ रुपए की लागत से विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जायेगा. स्टेशन भवन को सतना शहर में स्थित सबसे प्राचीन वेंकटेश्वर मंदिर की डिजाइन के अनुरूप विकसित किया जायेगा. सतना स्टेशन के पुनर्विकास के अंतर्गत स्टेशन बिल्डिंग का उन्नयन, अलग-अलग प्रवेश-निकास, 36 मीटर चौड़ा रूफ प्लाजा, नए फुट ओवर ब्रिज के साथ हाई लेवल प्लेटफार्म एवं संपूर्ण प्लेटफार्म कवर शेड, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास तथा पर्याप्त पार्किंग सुविधा एवं स्टैंडर्ड संकेतकों का प्रावधान किया गया है.
यह होगा लाभ
– इस स्टेशन के पुनर्विकसित हो जाने से यात्री एवं गुड्स ट्रेनों का सुगम संचालन किया जा सकेगा.
– स्टेशन के पुनर्विकास से यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी और साथ ही क्षेत्र की आर्थिक तथा सामाजिक उन्नति भी होगी.
– रेलवे स्टेशन की उन्नति के साथ क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा और व्यापार के क्षेत्रों में नए अवसर उपलब्ध होंगे.
– साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी मध्य प्रदेश राज्य का विकास होगा.