नेपाल में हिन्दू-मुस्लिम विवाद, लगाया गया अनिश्चितकालीन कफ्र्यू..!

0

काठमांडू. भारत के पड़ोसी देश नेपात में एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव बढऩे के बाद नेपाल के एक कस्बे में अनिश्चितकालीन कफ्र्यू लगा दिया गया. जहां कफ्र्यू लगाया गया है वह राजधानी काठमांडू से करीब 400 किलोमीटर दूर नेपालगंज है.

सूत्रों के अनुसार मुसलमानों ने क्षेत्र के मुख्य सरकारी प्रशासक कार्यालय भवन के अंदर स्थिति का विरोध करते हुए सड़कों पर टायर जलाए, यातायात अवरुद्ध कर दिया. पहले प्रशासन ने 24 घंटे का कफ्र्यू लगाया था जिसे अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है. पुलिस अधिकारियों द्वारा बल के साथ लगातार गश्त कर रहे हैं. उन्होने लोगों को अपने घरों को छोडऩे व समूह में एकत्र होने की अनुमति नहीं दी है. अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच किसी और झड़प को रोकने के लिए उन्हें घर पर रहने का आदेश लागू करने व लोगों को एक साथ एकत्र होने से रोकने की जरूरत है. नेपाल में सांप्रदायिक हिंसा आम बात नहीं है. नेपाल ही एक हिन्दू बाहुल्य देश है जो कुछ वर्ष पहले ही धर्मनिरपेक्ष बना है.

Leave A Reply

To Top