भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही परीक्षा में तैनात शिक्षकों की ड्यूटी निरंतर परिवर्तित करने के भी निर्देश दिए हैं।
यह फैसला विभाग की समीक्षा बैठक में लिया है। नकल रोकने के लिए विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के परीक्षा सेंटर के प्रत्येक रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि परीक्षा संचालन में पारदर्शिता आ सके। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर नकल से संबंधित प्रकरणों पर कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में शिक्षकों की ड्यूटी निरंतर परिवर्तित करने का निर्देश दिया हैं। परीक्षा में तैनात शिक्षकों की ड्यूटी एक महाविद्यालय से दूसरे महाविद्यालय में लगाई जाए। यानी एक वर्ष यदि किसी शिक्षक की ड्यूटी किसी महाविद्यालय में लगाई जाती है तो आगामी वर्ष उसी महाविद्यालय में उसकी ड्यूटी फिर से नहीं लगा सकते।