शहनाज​ गिल हॉस्पिटल में भर्ती, बोलीं- ‘टाइम सबका आता है’

0

शहनाज गिल हॉस्पिटल में एटमिट हैं. यह जानकर शहनाज के फैंस खासे परेशान हो गए हैं. शहनाज बीती रात लाइव और बताया कि उन्हें इंफेक्शन हो गया है और इस कारण हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा है. लाइव वीडियो के दौरान शहनाज से मिलने रिया कपूर भी आईं और उन्होंने भी शहनाज के फैंस से बातचीत की.

शहनाज गिल इन दिनों फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वे भूमि पेडनेकर के साथ खास किरदार में हैं. फिल्म बीती 6 अक्टूबर को रिलीज हुई है और इसे करण बूलाना ने निर्देशित किया है. इससे पहले शहनाज ने इसी साल सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के जरिए डेब्यू किया था. फिलहाल उनका हॉस्पिटल में एडमिट होना फैंस को परेशान कर रहा है.

शहनाज जैसे ही लाइव आईं तो सभी फैंस उनसे हॉस्पिटल में एडमिट होने का कारण पूछने लगे. इस पर शहनाज ने बताया, ‘देखो टाइम सबका आता है, टाइम सबका जाता है. मेरे साथ भी वही हुआ है. फिर आएगा थोड़े दिन बाद. मैं अब ठीक हूं. मैं ठीक नहीं थी. मुझे इंफेक्शन हो गया था. मैंने सैंडविच खा लिया था. मुझे फूड इंफेक्शन हुआ है.’ लाइव के दौरान रिया कपूर जब शहनाज के पास पहुंची तो शहनाज बोलीं ‘देखो मुझसे कौन मिलने आया है’. इस पर रिया भी आईं और शहनाज के फैंस से बातचीत की. वहीं, अनिल कपूर ने शहनाज को ​चीयर करते हुए लिखा, ‘यू आर लाइक मुमताज, द नेक्स्ट मुमताज.’

Leave A Reply

To Top