संवाददाता, भोपाल. एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान बुधनी से टिकट मिलने के बाद गंगा मैय्या के पास हरिद्वारा पहुंच गए. चुनावी शोरगुल से दूर सीएम श्री चौहान ने गंगा किनारे बैठकर अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.
बताया गया है कि एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के एक दिन पहले ही सीएम शिवराजसिंह चौहान हरिद्वार पहुंच गए. जहां पर गंगा जी के किनारे बैठकर सीएम ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मां गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन करायेगी.
गौरतलब है कि आचार संहिता लगने के बाद ही संगठन ने भाजपा प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी. जिसमें सीएम शिवराजसिंह चौहान को फिर से बुधनी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. प्रदेश भर में लगातार दौरे कर रहे सीएम शिवराजसिंह चौहान के हरिद्वार प्रवास को एकांतवास के रुप में देखा जा रहा है.