भोपाल। विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के उद्देश्य से गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक और अन्य पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस की सेवाएं चुनाव आयोग को सौंप दी है। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से राजपत्र में विधिवत अधिसूचना प्रकाशित की गई है।
विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। ऐसे में गृह विभाग ने आदेश जारी कर चुनाव के लिए पुलिस विभाग की सेवाएं चुनाव आयोग को सौंपी दी है। पत्र में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के लिए डीजीपी और उनके मातहत अधिकारियों की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर भारत निर्वाचन आयोग को सौंपी गई है। ऐसा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य किया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए मतदान 17 नवंबर को किया जाएगा। वहीं 3 दिसंबर को मतगणना होगी। वहीं चुनाव संबंधी अधिसूचना 2 अक्टूबर को जारी होते ही नामांकनपत्र दाखिल का कार्य शुरू हो जाएगा, जो 30 अक्टूबर तक चलेगा।