नीरज पांडे की सुपर एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगी सैयामी खेर

0

एक्ट्रेस सैयामी खेर ‘स्पेशल ऑप्स’ के बाद एक्शन थ्रिलर प्रोजेक्ट के लिए एक बार फिर नीरज पांडे के साथ काम करेंगी। एक सूत्र ने कहा, ”इस साल के अंत तक इस प्रोजेक्ट के शुरू होने की उम्मीद है। और यह नीरज पांडे की सुपर एक्शन थ्रिलर फिल्म है। सैयामी पहले भी दो बार इस शैली में काम कर चुकी हैं, इसलिए यह उनके लिए मुश्किल नहीं है।”

”प्री-प्रोडक्शन अभी जारी है और शूटिंग बड़े पैमाने पर मुंबई और भारत के एक अन्य हिस्से में होगी।” सैयामी को आखिरी बार ‘घूमर’ में देखा गया था, जिसमें अभिषेक बच्चन भी थे। आर. बाल्की द्वारा निर्देशित ‘घूमर’ स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। ‘घूमर’ गेंदबाजी की एक नई शैली है जिसे उन्होंने ईजाद किया है। फिल्म में अंगद बेदी और शबाना आजमी भी हैं।

Leave A Reply

To Top