बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (आइटीआर) से मंगलवार दोपहर 12:45 बजे गाइडेड रॉकेट पिनाका का सफल परीक्षण किया गया। 70 किलोमीटर तक मार करने वाला रॉकेट पिनाका अपने साथ 250 किलोग्राम तक विस्फोटक ढोने की क्षमता रखता है।
मल्टी बैरल गाइडेड रॉकेट पिनाका का यह दूसरा सफल परीक्षण है। इसका पहला परीक्षण 12 जनवरी को हुआ था। पहले इसकी रेंज 40 किलोमीटर थी जो अब बढ़कर 70 किलोमीटर हो गई है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंगलवार के परीक्षण के दौरान डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।