गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने उतारे 15 प्रत्याशी मैदान में

0
बसपा के साथ गठबंधन करके गोंगपा उतरी है मैदान में
भोपाल। प्रदेश में बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी आज अपने 15 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने गठबंधन के साथ 52 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारने का फैसला लिया है।
भाजपा और कांग्रेस के बाद अब छोटे और क्षेत्रीय दलों ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। बसपा पहले ही अधिकांश सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी कुछ स्थानों पर प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है। जबकि समाजवादी पार्टी भी अब तक 9 प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है। वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आज अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आज पंद्रह सीटों के लिए प्रत्याशी घोशित किए हैं। घोशित किए प्रत्याशियों में रेहली से रजनी कुशवाहा, कोतमा से सीमा केंवट, बड़वारा से अरविंद टेकाम, विजय राघवगढ़ से लाईक कुरैशी, बरगी से मांगीलाल मरावी, शहपुरा से अमान सिंह पोर्ते, डिंडौरी से हरेन्द्र सिंह मार्को, बिछिया से कमलेश टेकाम, निवास से देवेन्द्र मरावी, बैहर से एफ.एस. कमलेश, परसवाड़ा से योगेश राजा लिल्हारे, सिवनी से रंजीत वासनीक, लखनादौन से संतर वलारी, अमला से रंजना बामने, बैतूल से शिवपाल सिंह राजपूत प्रत्याशी बनाया है।
गौरतलब है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी इस बार बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी है। इस गठबंधन के तहत गोंगपा ने 52 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। इसके चलते गोंगपा ने आज अपनी 15 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है।
आजाद समाज पार्टी ने जारी की तीसरी सूची
चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने भी आज अपने तीसरी सूची जारी करते हुए दस प्रत्याशियों की घोशणा कर दी है। पार्टी ने इसके पहले दो सूचियां जारी कर 13 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। आज जारी सूची के बाद चंद्रशेखर की पार्टी ने 23 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। आज जारी सूची के अनुसार करैरा से रामेश्वर सोलंकी, कोलारस से ठाकुरलाल जाटव, पन्ना से मेवालाल अहिरवार, आष्टा से अजय परमार, इछावर से जितेंद्र कुमार अहिवार, आगर से अजय सूर्यवंशी, शुजालपुर से कैलाश चौरड़िया, कालापीपल से योगेश मालवीय, घट्टिया से बालू सिंह वाणिया और मनासा से महेश मेघवाल को चुनावी मैदान में उतारा है।

Leave A Reply

To Top