चालीस फीसदी विधायकों पर दर्ज थे आपराधिक प्रकरण

0

एडीआर की रिपोर्ट
भोपाल। प्रदेश की वर्तमान विधानसभा में चालीस फीसदी विधायक ऐसे थे, जिनके उपर आपराधिक प्रकरण दर्ज थे। इनमें 20 फीसदी विधायकों पर तो गंभीर आपराधिक मामले दर्ज  थे।
हाल ही में एडीआर (लोकतांत्रिक सुधारों का संघ) की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार 2018 में विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक बने 230 विधायकों में से चालीस फीसदी यानि 93 विधायक ऐसे थे, जिन्होंने अपने उपर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने की बात कही थी। इनमें 20 फीसदी यानि 47 विधायक ऐसे थे जिनके उपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। 1 फीसदी पर तो हत्या से संबंधित मामला भी दर्ज था। रिपोर्ट के अनुसार 6 विधायकों पर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज थे। वहीं 2 वर्तमान विधायकों पर महिला अत्याचार से संबंधित मामले दर्ज हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार दलवार की स्थिति देखी जाए तो भाजपा के 129 विधायकों में से 39 विधायक, कांग्रेस के 97 में से 52, बसपा का एक और तीन निर्दलीय विधायकों में से 1 विधायक पर आपराधिक मामला दर्ज था। वहीं गंभीर अपराधों में भाजपा के 20, कांग्रेस के 25, बसपा का एक और एक निर्दलीय विधायक पर गंभीर अपराध दर्ज था।
करोड़पति भी कम नहीं
2018 का चुनाव जीतकर आए विधायकों में करोड़पति विधायकों की संख्या भी काफी थी। करोड़पति विधायकों की संख्या 81 फीसदी थी। इनमें भाजपा के 129 में से 107, कांग्रेस के 97 में से 76 और निर्दलीय तीन विधायकों में से 3 विधायक करोड़पति थे। इस तरह करोड़पति विधायकों की संख्या 186 थी।

Leave A Reply

To Top