कांग्रेस का आरोप
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ईडी और इनकम टैक्स की टीम मध्यप्रदेश में सक्रिय हो चुकी है। दो दिन से टीम यहां डेरा डाले हुए है। मध्यप्रदेश की जनता पर दबाव बनाने का काम किया जा रहा है।
रणदीप सुरजेवाला ने ये आरोप आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा सरकार अब ईडी और आईटी का सहारा ले रही है। भाजपा इन एंजेंसियो के जरिए कांग्रेस और जनता को डराना चाहती है। इसके साथ ही सुरजेवाला ने प्रदेश में हुए भर्ती घोटालों पर भी भाजपा सरकार को जमकर घेरा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के श्याम और छेनू की जोड़ी वाले बयान पर भी सुरजेवाला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में गब्बर गैंग काम कर रही है। कौन गब्बर है, कौन सांभा है, कालिया कौन है। अब ज्यादा बोलूंगा तो किसी को बुरा लग जाएगा। लेकिन अब इस बार गब्बर गैंग को प्रदेश की जनता खत्म करेगी।
गिनाए सरकार के घोटाले
सुरजेवाला ने शिवराज सरकार के घोटाले भी गिनाए। उन्होंने व्यापमं घोटाला, डीमेट घोटाला, नर्सिंग भर्ती घोटाला, नर्सिंग परीक्षा घोटाला, पटवारी घोटाला की बात करते हुए शिवराज सरकार पर आरोप लगाये कि इस सरकार ने युवाओं के भविष्य को चौपट कर दिया। सुरजेवाला ने आरोप लगाए कि जितने भी घोटाले हुए उन सभी की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को थी, लेकिन उन्होंने इसे होने दिया और कोई एक्शन नहीं लिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि 4 अप्रैल 2023 को ग्वालियर पुलिस ने एक सॉल्वर गैंग पकड़कर एफआईआर दर्ज की थी उस गैंग के लोगों ने बताया था कि कैसे वो परीक्षा में सॉल्वर बैठाते है लेकिन शिवराज सरकार और पुलिस ने इसे प्रदेश के युवाओं से छिपा दिया, मतलब साफ है कि शिवराज सिंह सॉल्वर गैंग को बचाना चाहते थे।
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ईडी और इनकम टैक्स की टीम मध्यप्रदेश में सक्रिय हो चुकी है। दो दिन से टीम यहां डेरा डाले हुए है। मध्यप्रदेश की जनता पर दबाव बनाने का काम किया जा रहा है।
रणदीप सुरजेवाला ने ये आरोप आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा सरकार अब ईडी और आईटी का सहारा ले रही है। भाजपा इन एंजेंसियो के जरिए कांग्रेस और जनता को डराना चाहती है। इसके साथ ही सुरजेवाला ने प्रदेश में हुए भर्ती घोटालों पर भी भाजपा सरकार को जमकर घेरा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के श्याम और छेनू की जोड़ी वाले बयान पर भी सुरजेवाला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में गब्बर गैंग काम कर रही है। कौन गब्बर है, कौन सांभा है, कालिया कौन है। अब ज्यादा बोलूंगा तो किसी को बुरा लग जाएगा। लेकिन अब इस बार गब्बर गैंग को प्रदेश की जनता खत्म करेगी।
गिनाए सरकार के घोटाले
सुरजेवाला ने शिवराज सरकार के घोटाले भी गिनाए। उन्होंने व्यापमं घोटाला, डीमेट घोटाला, नर्सिंग भर्ती घोटाला, नर्सिंग परीक्षा घोटाला, पटवारी घोटाला की बात करते हुए शिवराज सरकार पर आरोप लगाये कि इस सरकार ने युवाओं के भविष्य को चौपट कर दिया। सुरजेवाला ने आरोप लगाए कि जितने भी घोटाले हुए उन सभी की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को थी, लेकिन उन्होंने इसे होने दिया और कोई एक्शन नहीं लिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि 4 अप्रैल 2023 को ग्वालियर पुलिस ने एक सॉल्वर गैंग पकड़कर एफआईआर दर्ज की थी उस गैंग के लोगों ने बताया था कि कैसे वो परीक्षा में सॉल्वर बैठाते है लेकिन शिवराज सरकार और पुलिस ने इसे प्रदेश के युवाओं से छिपा दिया, मतलब साफ है कि शिवराज सिंह सॉल्वर गैंग को बचाना चाहते थे।