भोपाल। प्रदेश में आमजन भले ही 17 नवंबर को वोट डालेंगे, लेकिन 80 साल से अधिक के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के मतदान की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। इस बार घर पर पहुंचकर की इनका मत लिया जा रहा है। आयोग ने होम वोटिंग की नई सुविधा दी है।
बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का मत लेने के लिए पीठासीन अधिकारी घर पहुंच रहे हैं। चुनाव आयोग ने 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए इस बार घर से ही मतदान करने की सुविधा दी है। ऐसे में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग घर से ही किया। उन्होंने आयोग की इस नई सुविधा का लाभ लेते हुए अपने घर पर भी रहकर वोटिंग की। भोपाल की सात विधान सभा सीटों के लिए भी बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की वोटिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान दल बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान करवाया गया। आयोग के अनुसार बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से घर पहुंचकर नौ नवंबर तक होम वोटिंग करवाई जायेगी। भोपाल की सभी सात विधानसभाओं में 80 उम्र के कुल करीब 27 हजार 89 मतदाता हैं। जबकि दिव्यांग वोटर्स की संख्या 15 हजार 747 है। इस दौरान हर मतदाता की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कर मतदान किया जा सकता है।
इस तरह सुविधा का ले सकते हैं लाभ
बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने घर से मतदान की पहल की है। अगर आप भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए अपने एरिया के बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए फॉर्म 12 डी भरना आवश्यक है। बुजुर्ग मतदाता की उम्र 80 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।