निरक्षर हैं 28 उम्मीदवार, 134 ने खुद को बताया साक्षर

0
80 ये ज्यादा उम्र के दो प्रत्याशी भी हैं मैदान में
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के हो रहे चुनाव में ढ़ाई हजार से ज्यादा प्रत्याशियों में से 28 ऐसे प्रत्याशी मैदान में है जो असाक्षर है। जबकि 134 उम्मीदवार केवल साक्षर हैं। वहीं दो प्रत्याशी ऐसे भी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी आयु 80 साल से ज्यादा की है।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव में इस बार सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 2534 उम्मीदवार मैदान में है। इन उम्मीदवारों ने जो ष्शपथ पत्र दिए हैं, उसमें अन्य जानकारी के साथ-साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता की भी जानकारी दी है। इस जानकारी के अनुसार राज्य में हो रहे चुनाव में 1233 यानी कुल उम्मीदवारों के 49 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच बताई है। जबकि 1105 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज़्यादा घोषित की है। 28 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की हैं। 134 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 28 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की हैं। 6 उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की हैं।
25 से 40 साल की उम्र के 952 प्रत्याशी
उम्मीदवारों में 952 यानी 38 फीसदी की उम्र 25 से 40 के बीच है। 1252 यानी की 49 फीसदी की उम्र 41 से 60 के बीच है। वहीं, 328 यानी की 13 फीसदी की उम्र 61 से 80 के बीच है। 2 उम्मीदवारों की उम्र 80 साल से ज्यादा की है।
87 महिलाएं लड़ रही निर्दलीय चुनाव
चुनाव मैदान में 87 महिलाएं ऐसी है, जो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस ने 30, भाजपा ने 27, बसपा ने 21, सपा ने 11, आम आदमी पार्टी ने 11, आजाद समाज पार्टी ने 7 और भारतीय ष्शक्ति चेतना पार्टी ने 5 महिलाओं के उम्मीदार बनाया है। इसके अलावा गोंगपा ने 3, जन अधिकार पार्टी ने 4, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया ने 9, विंध्य जनता पार्टी ने 3, सपाक्स पार्टी ने 2, वास्तविक भारत पार्टी ने 2 और अन्य पार्टियों ने 28 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है। इस तरह कुल 253 महिलाएं चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही है।
संपत्ति के मामले में कमलनाथ नौवें स्थान पर
शपथ पत्र के आधार पर अधिकतम संपत्ति वाले शीर्ष पर 10 उम्मीदवार है। इनमें रतलाम शहर के भाजपा उम्मीदवार चेतन्य काश्यप सबसे ज्यादा संपत्ति वाले उम्मीदवार के रूप में पहले स्थान पर है। जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के संजय पाठक, तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संजय शुक्ला, चौथे नंबर पर कांग्रेस के संजय शर्मा, पांचवे नंबर पर कांग्रेस के निलय डागा, छठवें नंबर पर निर्दलीय प्रेमचंद गुड्डू, सातवें नंबर पर कांग्रेस के विशाल पटेल, आठवें नंबर पर के पी सिंह कक्काजी, नौवें नंबर पर कांग्रेस के कमलनाथ और दसवें स्थान पर कांग्रेस की प्रभा बालमुकुंद गौतम हैं।

Leave A Reply

To Top