बंद होंगी सभाएं और रैली,
भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शोर गुल चरम पर है। यह शोर गुल कल 15 नवंबर की शाम को थम जाएगा। इसके पहले आज भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों के स्टार प्रचारकों ने जमकर सभाएं की और रैलियां निकाली। वहीं भाजपा के दिग्गज नेताओं ने मतदाता पर्ची वितरण का काम भी किया।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चल रहा चुनाव प्रचार कल 15 सितंबर की शाम 6 बजे से थम जाएगा। इसके बाद चुनावी सभाओं और रैलियां का दौर खत्म हो जाएगा और प्रत्याशी एवं उसके समर्थक केवल घर-घर जाकर ही मतदान की अपील कर सकेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान से 48 घंटे पहले सार्वजनिक सभा, लाउड स्पीकर और जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा. उम्मीदवार निर्वाचन के संबंध में कोई जुलूस व सार्वजनिक रैली नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया का उपयोग करके भी प्रचार नहीं होगा।
तो होगी दो साल की सजा
आयोग ने साफ कर दिया है कि मतदान के 48 घंटे पूर्व उम्मीदवार या राजनीतिक दल लोगों को आकर्षित करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई नाटक, संगीत, अभिनय, अन्य मनोरंजन करके प्रचार नहीं कर पाएगा। इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर आयोग ने वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है इसका उल्लंघन करने पर 2 साल का कारावास और जुर्माने से दंडित किया जाएगा।
कांग्रेस नेता के घर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने दी मतदाता पर्ची
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने आज से मतदाता पर्ची वितरण का काम भी शुरू कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी में कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के निवास पर पहुंचकर मतदाता पर्ची का वितरण किया और मतदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री के अलावा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुरैना, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भोपाल, ज्योतिरात्य सिंधिया ने ग्वालियर, फग्गन सिंह कुलस्ते ने निवास में मतदाता पर्ची का वितरण किया। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी हुजूर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने लालघाटी के आदित्य एवेन्यू में घर-घर जाकर पर्ची वितरण किया।