साड़ी बांटकर फंसे मिर्ची बाबा, दर्ज हुई एफआईआर

0
भोपाल। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मिर्ची बाबा साड़ी बांटकर फंस गए हैं। आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गइ्र है।
दरअसल तीन दिन पहले बुधनी विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मिर्ची बाबा का साड़ी बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी राधेश्याम बघेल ने उन्हें नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर देर रात बुधनी पुलिस ने धारा 171-बी भी 171-ई और 188 के तहत मामला थाने में दर्ज किया। इस मामले को लेकर बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि प्रत्याशी मिर्ची बाबा को वीडियो और समाचार की सत्यता के संबंध में अपना जवाब लिखित रूप में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में तत्काल उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। अब मामले में पुलिस ने बुधनी से सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा पर एफआईआर दर्ज कर ली है। एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि बुधनी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Leave A Reply

To Top