किसानों को अधिकार दिलाने सक्रिय रहेगी भारतीय किसान यूनियन

0

भोपाल। प्रदेष में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन के नेताओं ने एक बार फिर सक्रियता बढ़ाई है। यूनियन ने कहा कि प्रदेष में चुनाव परिणाम के बाद सरकार किसी की भी बने, किसानों की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन मैदानी सक्रियता दिखाकर किसानों को उनके अधिकार दिलाने की लड़ाई जारी रखेगी।
किसान यूनियन के नेता  अनिल पटेल और विश्णु ष्षर्मा ने जारी एक बयान में कहा कि प्रदेष में भाजपा हो या फिर कांग्रेस दोनों ही की सरकारों में किसानों की उपेक्षा हुई है। किसानों की छोटी से लेकर बड़ी समस्या की ओर दोनों ही दलों ने ध्यान नहीं दिया है। किसान नेताओं ने कहा कि प्रदेश में 3 दिसंबर को सरकार किसी की भी बने, भारतीय किसान यूनियन किसानों के अधिकारों के लिए चाहे वह खाद बीज की बात हो चाहे बिजली पानी की बात हो किसने की सभी समस्याआंे को लेकर भारतीय किसान यूनियन पूरे सक्रियता दिखाई। किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी जाएगी। नेताओं ने कहा कि आज भी  प्रदेश में खाद की समस्या किसान परेषान है, मगर उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। खाद के साथ में किसी को और अन्य कीटनाशक जबरदस्ती दुकानदारों द्वारा लूटा जा रहा है। इस संबंध में ना तो कांग्रेस ने ध्यान दिया ना भाजपा ने ध्यान दिया। किसान यूनियन प्रदेष में सरकार बनने के बाद फिर से सरकार के सामने किसानों की समस्याएं रखेगी और सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।

Leave A Reply

To Top