World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज फाइनल मुकाबला, अजेय भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर

0

अहमदाबाद. भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होने वाली है. यह महामुकाबला गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मैच पर पूरी दुनिया की नजर है, वहीं भारतीय फैंस मैदान से मैच को लाइव देखने के लिए स्टेडियम पहुंच रहे हैं. आज इस स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार क्रिकेट फैंस का जमावड़ा होगा. फाइनल मैच में पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम भी हिस्सा लेंगे. साथ ही कई बिजनेस मैन और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी नजर आएंगे. ऐसे में आज हम आपको इस स्टेडियम के बारे में कुछ अहम जानकारी देंगे, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।

फाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच के विकेट पर कोई घास नहीं थी. इस विकेट पर थोड़ी घास है. वो विकेट इससे सूखा था, मैं नहीं जानता, शायद आपको पता होगा. मैंने आज अभी तक विकेट नहीं देखा है लेकिन मेरी समझ से यह थोड़ा धीमा रहेगा. यह बहुत ज्यादा बदलने वाला नहीं है, लेकिन हमेशा अच्छा होता है कि आप खेल के दिन पिच को देखें और फिर आकलन करें.’ लीग स्टेज में इस पिच पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था. भारत ने यहां 192 रन के लक्ष्य को चेज करते हुए 30.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी. औसत की बात करें तो पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 243 रहता है. वहीं यहां पर सबसे उच्चतम रन चेज 325 हुआ है.

यह स्टेडियम भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण है और यहां कई महत्वपूर्ण खेल आयोजित किए जा चुके हैं. मोटेरा स्टेडियम का निर्माण 1982 में हुआ था और यह भारतीय क्रिकेट संघ का एक प्रमुख स्थान बन गया है. हालांकि इस स्टेडियम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. स्टेडियम को 2020 में रिनोवेशन के तहत पूरी तरह से नया रूप दिया गया और इसे एक मॉडर्न, विश्व-स्तरीय स्टेडियम में बदल दिया गया है. स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बदला गया है, और अब इसे “नरेंद्र मोदी स्टेडियम” कहा जाता है. वहीं, इसकी कैपेसिटी की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है, और इसमें अब 132,000 दर्शकों को बैठाया जा सकता है. यानी आप जो आज फाइनल मैच का आयोजन हो रहा है, वो अपने आप में एक बड़े आयोजन से कम नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में क्या टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी? यह सवाल सभी के जेहन में है. हालांकि कप्तान रोहित विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ शायद ही छेड़छाड़ करें. क्योंकि पिछले कुछ मुकाबलों में भारत ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किया है. ऐसे में फाइनल में भारत किसी तरह का जोखिम मोल नहीं लेना चाहेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इससे पहले 150 वनडे में टकरा चुकी हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 57 मैचों में बाजी मारी है वहीं कंगारुओं ने 83 वनडे मैच जीते हैं. 10 मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 13 बार भिड़ी हैं जहां ऑस्ट्रेलिया को 8 मैचों में जीत मिली है वहीं भारत 5 मैचों में विजयी रहा है.

Leave A Reply

To Top