उत्तरकाशी। उत्तराखंड की निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में पिछले 14 दिनों से 41 मजदूर फंसे हुए हैं, इनमें से अभी तक किसी मजदूर को बाहर नहीं निकाला जा सका है. रेस्क्यू ऑपरेशन दिन रात चल रहा है, बावजूद इसके मजदूरों तक बचावकर्मी नहीं पहुंच पाए हैं. फिलहाल सुरंग में किया जा रहा ड्रिलिंग का काम रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि अब हाथ से ही मलबा हटाने की तैयारी की जा रही है. हालांकि इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. दरअसल, ऑगर मशीन के सामने लोहे जैसी कोई चीज आने के बाद मशीन से की जा रही ड्रिलिंग को शुक्रवार देर शाम को रोकना पड़ा था. इससे पहले भी ऑगर मशीन में आई खराबी के चलते रेस्क्यू अभियान बाधित हुआ था. ऐसे में माना जा रहा है कि रेस्क्यू अभियान में अभी और वक्त लग सकता है.
बता दें कि शुक्रवार देर शाम ड्रिलिंग कर रही ऑगर मशीन से रेस्क्यू काम को रोक दिया गया. उसके बाद पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक, अब मैनुअली यानी हाथ से ही मलबा हटाने का काम किया जायेगा. दरअसल, ऑगर मशीन के सामने लोहे जैसी कोई चीज दोबारा आ गई है. जिसके चलते मशीन से ड्रिलिंग का काम रोक दिया गया है. इससे पहले भी ऑगर मशीन में आई समस्या के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा. अब फिर से ऑगर मशीन से काम बंद कर दिया गया है. जिसके चलते अब रेस्क्यू ऑपरेशन में और वक्त लग सकता है.