बीएसएनएल महाप्रबंधक रिश्वत लेते पकड़ाया

0
भोपाल। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज शनिवार सुबह भोपाल में रिश्वत लेने के एक मामले में बीएसएनएल के महाप्रबंधक को  गिरफ्तार  किया है। बीएसएनएल के सुल्तानिया रोड स्थित कार्यालय में पदस्थ महाप्रबंधक महेंद्र सिंह को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
बीएसएनएल में कार्यरत जूनियर टेलीकॉम अधिकारी अवध साहू ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह ने एक आरोप पत्र से उनका नाम हटाने के लिए 40 हजार रूपए की मांग की थी। मामले पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई ने आरोपी महेंद्र सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इससे पहले ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग का एक अकाउंटेंट रुपए लेते पकड़ा गया था। पिछले तीन दिनों में यह तीसरी ऐसी घटना है जब मध्य प्रदेश में कोई सरकारी अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा गया। 2 नवंबर को ग्वालियर में लोक निर्माण विभाग का एक इंजीनियर 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।  ग्वालियर में पावर एंड वर्क्स डिपार्टमेंट में इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर तैनात पीके गुप्ता ने कथित तौर पर कलेक्टर के घर पर लाइट और फिटिंग से संबंधित 3 लाख रुपए के बिल को पास करने के लिए 75 हजार  की राशि की मांग की।

Leave A Reply

To Top