तैयार किया एनकोर काउंटिंग मॉडयूल, वोटर हेल्पलाइन एप, रिजल्ट ट्रेंड्स पर देख सकेंगे
भोपाल। निर्वाचन आयोग ने मतगणना के सटीक और रियल टाईम रुझान प्रदर्शित करने एनकोर काउंटिंग मॉड्यूल तैयार किया है । इस मॉड्यूल की सहायता से निर्वाचन आयोग राउंड वार मतगणना के परिणाम अपनी वेबसाइट, वोटर हेल्पलाइन एप तथा रिजल्ट ट्रेंड्स टीव्ही के माध्यम से आम लोगों तक तेजी से पहुँचायेगा।
गौरतलब है कि एनकोर काउंटिंग एप्लिकेशन को निर्वाचन आयोग द्वारा 10 मार्च 2019 को शुरू किया गया था। इसके पहले लोकसभा या विधानसभा चुनाव की मतगणना का डाटा कागज, एक्सेल शीट या राज्य विशेष की एप्लिकेशन पर संकलित किया जाता था तथा बाद में इसे परिणामों को प्रदर्शित करने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर डाला जाता था। जिसे एक निश्चित अंतराल के बाद अपडेट किये जाने की वजह से परिणाम प्रदर्शित करने में देर भी होती थी, लेकिन अब एनकोर काउंटिंग एप्लिकेशन से मतगणना के रुझान तेजी से और रियल टाइम प्रदर्शित किये जा सकेंगे।
निर्वाचन आयोग द्वारा एनकोर काउंटिंग एप्लिकेशन को वोटों की गिनती के लिए ही तैयार किया गया है । इसे मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर निगरानी रखने तथा मतगणना सबंधी सभी आंकड़ों की प्रविष्टियों के लिए डिजाइन किया गया है । एनकोर काउंटिंग एप्लिकेशन को इस तरह परिनियोजित किया गया है कि सिस्टम में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किये जाने वाले कार्यों की श्रृंखला एक के बाद एक स्वतः पॉप-अप होती जाएगी। मतगणना के दौरान इस एप्लिकेशन की सहायता से उम्मीदवारों को प्राप्त डाक मतपत्रों तथा प्रत्येक राउंड में मतदान केन्द्रवार मिले वोटों की प्रविष्टि की जाएगी और इनका सत्यापन करने के बाद रिटर्निंग अधिकारी मतगणना के पूरे दौर का परिणाम एनकोर पर पब्लिक व्यू के लिए पब्लिश करेगा।
अधिकारी द्वारा पब्लिश करते ही दिखाई देंगे परिणाम
रिटर्निंग अधिकारी द्वारा परिणाम पब्लिश करते ही मतगणना के रियल टाइम रुझान निर्वाचन आयोग की वेबसाइट, रिजल्ट पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन एप और इलेक्शन ट्रेंड्स टीवी पर दिखाई देने लगेगा। मतगणना के राउंडवार परिणाम तथा अंतिम परिणाम घोषित करने के लिये आवश्यक प्रारूप इस एप्लिकेशन के जरिये सिस्टम से ही जनरेट होंगे ।