मतगणना के बाद नई सरकार की हो जाएगी तस्वीर साफ
भोपाल। प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन के तहत 17 नवंबर को हुए मतदान के लगभग दो सप्ताह बाद तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना को अब महज चार दिन शेष रहने के बीच प्रशासन की सभी तैयारियां अब लगभग अंतिम दौर में हैं। तीन दिसंबर को मतगणना के साथ ही नई सरकार को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।
निर्वाचन आयोग के अनुसार तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से सभी 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित केंद्रों में मतगणना शुरु होगी। मतगणना के हर राउंड के परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे। सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरु होगी, उसके आधे घंटे बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गणना होगी। पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के बाद हर उम्मीदवार को मिले डाक मतों की घोषणा की जाएगी। मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट रिजल्ट्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन और वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से देखे जा सकेंगे। मतगणना के परिणाम सीईओमध्यप्रदेश डॉट एनआईसी डॉट इन पर प्रदर्शित किए जाएंगे।
राजनीतिक दल भी जुटे है तैयारियों में
राजनीतिक दल भी मतगणना के पूर्व अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इसी क्रम में राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में दो दिन पहले पार्टी ने चुनाव से जुड़े अपने राज्य भर के प्रतिनिधियों को वर्चुअल प्रशिक्षण दिया। इस दौरान पार्टी के सभी प्रत्याशी और संगठन से जुड़े लोगों की मतगणना की बारीकियों के बारे में समझाइश दी गई। वहीं कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों को राजधानी भोपाल बुलाकर उन्हें मतगणना के लिए प्रशिक्षित किया।