टोक्यो. बीती रात फिलीपींस में 7.5 की तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए. इसके बाद अब जापान के टोक्यो शहर से करीब 290 किलोमीटर दूर हाचीजोजिमा आइलैंड के पास सुनामी लहरें महसूस की गई हैं. यह वेव्स 40 सेंटीमीटर यानि करीब 1.3 फीट ऊंचाई की हैं. जापान की मेट्रोलॉजिकल एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है और समुद्री किनारों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं.
जापान में सुनामी की लहरें-चेतावनी जारी
जापानी ब्रॉडकास्टर एनएचके ने कहा है कि सुनामी की लहरें 1 मीटर तक उठ सकती हैं और यह रविवार को जापान के समयानुसार 1.30 बजे तक दक्षिण-पश्चिम जापान के तट से टकरा सकता है. इससे पहले अमेरिकी एजेंसी ने भी जापान में सुनामी की वार्निंग दी है. यूएस सुनामी वार्निंग सिस्टम ने कहा कि सुनामी की यह लहरें 3 मीटर यानि करीब 10 फीट तक ऊंची हो सकती है. फिलीपींस के तटीय इलाकों पर भी इसका असर पड़ सकता है. भूकंप के बाद सुनामी के अलर्ट से जापान में बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है.
फिलीपींस में लगातार भूकंप का खतरा
दक्षिण फिलीपींस में पिछले महीने 6.7 तीव्रता के भूकंप आया था. इस भूकंप में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी. 17 नवंबर के भूकंप में मौतें सारंगानी, दक्षिण कोटाबेटो और दावाओ ऑक्सिडेंटल प्रांतों से हुईं. इस भूकंप में 13 लोग घायल हो गए. भूकंप की वजह से काफी लोग दहशत में आ गए. भूकंप की वजह से 50 से अधिक घरों और अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचा. फिलीपींस, प्रशांत क्षेत्र के रिंग ऑफ फायर में स्थित है. यहां अक्सर भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाते रहते हैं. यह दुनिया का सबसे अधिक भूकंपीय क्षेत्र है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में फिलीपींस को दुनिया में सबसे अधिक भूकंपीय और ज्वालामुखीय रूप से सक्रिय क्षेत्र के रूप में वर्णित किया गया है.