भोपाल. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और दतिया से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं. वहीं मंडला जिले की निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी पीछे चल रहे हैं. लहार से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी पिछड़ गए हैं. दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद सिंह पटेल आगे हैं. इंदौर-1 सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय भी बढ़त बनाए हैं.
बुधनी से सीएम शिवराज सिंह और छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ आगे चल रहे हैं. बीजेपी के चारों सांसद जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, गाडरवाड़ा से राव उदय प्रताप सिंह, सीधी से रीति पाठक और सतना से सांसद गणेश सिंह आगे चल रहे हैं.
देखें – कहां कौन दिग्गज आगे-पीछे
बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान को बढ़त, भाजपा के शिवराज सिंह चौहान 7वें राउंड में 44995 वोटों से आगे. छठवें राउंड की तुलना में करीब 5 हजार वोटों की लीड बढ़ी.
छिंदवाड़ा से कमलनाथ को बढ़त, पूर्व सीएम कमलनाथ 7वें राउंड में 13616 वोटों से आगे. 6वें राउंड की तुलना में करीब डेढ़ हजार की लीड बढ़ी. शुरुआत से ही बढ़त बरकरार पूर्व मुख्यमंत्री, छिंदवाड़ा से दूसरी बार चुनाव लड़े. बीजेपी के बंटी साहू सामने.
दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर को बढ़त, पांचवें राउंड में नरेंद्र सिंह तोमर 4568 वोटों से आगे. शुरुआत से ही बढ़त बरकरार.
नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल आगे, बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल चौथे राउंड में 6923 वोटों से आगे. केंद्रीय मंत्री,पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा. कांग्रेस के लाखन सिंह से मुकाबला.
केंद्रीय मंत्री,पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा. कांग्रेस के लाखन सिंह से मुकाबला.
निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे, बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते सातवें राउंड में 11196 मतों से पीछे. शुरुआत से ही पीछे चल रहे.
इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय को बढ़त, कैलाश विजयवर्गीय चौथे राउंड में 19940 वोटों से आगे.
सीधी से सांसद रीति पाठक आगे, बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक दूसरे राउंड में 2838 वोटों से आगे.
सतना से सांसद गणेश सिंह आगे, तीसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह 1004 वोटों से आगे.
गाडरवाड़ा से सांसद राव उदय प्रताप सिंह आगे
बीजेपी प्रत्याशी राव उदय प्रताप सिंह पहले राउंड में 4345 वोटों से आगे.
जबलपुर पश्चिम से सांसद राकेश सिंह को बढ़त, बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह सातवें राउंड में 16275 वोटों से आगे. लगातार बढ़ रही लीड
लहार से डॉ. गोविंद सिंह पीछे
पहले राउंड में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह 982 वोट से पीछे.
दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे
मंत्री नरोत्तम मिश्रा दूसरे राउंड में 2243 मतों से पीछे.
डाक मत पत्र की गिनती में भी पिछड़े.
कांग्रेस के राजेंद्र भारती आगे चल रहे.
खुरई से मंत्री भूपेंद्र सिंह आगे
बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह को तीसरे राउंड में 4441 वोटों से आगे.
हरदा से कमल पटेल आगे
बीजेपी प्रत्याशी कमल पटेल पहले राउंड में 211 वोटों से आगे.
बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव चौथे राउंड में 2025 वोटों से पीछे.