वॉर्नर के खिलाफ कमेंट करने पर मिचेल जॉनसन को रेडियो कमेंटेटरों की लिस्‍ट से किया बाहर

0

नई दिल्‍ली. पूर्व के साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के खिलाफ विवादित कमेंट करना ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को भारी पड़ा है.इस कमेंट के बाद जॉनसन को आगामी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट समर के लिए Triple M के रेडियो कमेंटेटरों की लिस्‍ट से बाहर कर दिया गया है. बता दें, जॉनसन इससे पहले भी Triple M के साथ काम कर चुके हैं. हाल ही में अपने पॉडकास्‍ट ‘मिचेल जॉनसन क्रिकेट शो’ में भी उन्‍होंने कहा था कि वे इस समर सीजन में फिर Triple M के लिए ऐसा करने जा रहे हैं.

पिछले हफ्ते उन्‍होंने कहा था, ‘मैं पहले टेस्ट में Triple M के लिए कमेंटरी करूंगा. हम देखेंगे कि वहां क्या होता है.’ बता दें, ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ में लिखे अपने कॉलम के बाद जॉनसन का ऑस्‍ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर वॉर्नर और सिलेक्‍टर जॉर्ज वैली के साथ ‘बयान वॉर ‘ भी शुरू हो गया है.

कॉलम में जॉनसन ने लिखा था, आखिर उनके (वॉर्नर के)फेयरवेल टेस्ट खेलने की इच्छा को इतना ज्‍यादा महत्व क्यों दिया जा रहा है? एक ऐसे खिलाड़ी को क्यों मौका दिया जा रहा है, जिसका पिछली 36 पारियों में औसत 26.74 रहा है.ऐसा खिलाड़ी जो ऐसे विवाद (बॉल टैम्परिंग) में शामिल रहा, जिससे देश की बदनामी हुई.विवाद में शामिल होकर भी इस खिलाड़ी (वॉर्नर) ने गलती नहीं मानी.उनके विदाई टेस्ट खेलने की इच्छा में वही घमंड दिख रहा है, जो सैंडपेपर गेट में दिखा था.’

जॉनसन ने यह भी लिखा था, ‘हालांकि वार्नर ‘सैंडपेपर गेट’ में अकेले प्‍लेयर नहीं थे, वह उस समय टीम के एक सीनियर खिलाड़ी थे.’ बता दें मिचेल जॉनसन ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 73 टेस्‍ट, 153 वनडे और 30 टी20 खेले हैं. 42 साल के इस प्‍लेयर के नाम टेस्‍ट में 313, वनडे में 239 और टी20 इंटरनेशनल में 38 विकेट दर्ज हैं.

जॉनसन के इस कमेंट के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के कुछ क्रिकेटर खुलकर वॉर्नर के पक्ष में खड़े नजर आए हैं.वॉर्नर के ओपनिंग पार्टनर रहे उस्मान ख्वाजा ने कहाहै, ‘उन्हें (वॉर्नर को)अपनी गलती की सजा मिली. वे क्रिकेट से एक साल के लिए बैन किए गए. डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ मेरे लिए हीरो हैं.’ एक अन्‍य दिग्‍गज खिलाड़ी मैक्‍सवेल ने भी कहा है कि वॉर्नर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं और सिलेक्‍टर्स ने सोच-समझकर ही उन्हें टीम में रखा है.

Leave A Reply

To Top