जबलपुर. एमपी के जबलपुर में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने तत्कालीन परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बरगी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. गिरीश बिल्लोरे पर आरोप है कि उन्होने अधिकारों का दुरुपयोग कर शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़ा कर 32 लाख 69 हजार 523 रुपए हड़पे है.
इस संबंध में ईओडब्ल्यू एसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि अनावेदक श्री गिरीश बिल्लोरे तत्कालीन परियोजना अधिकारीए महिला एवं बाल विकास विभाग बरगी जिला जबलपुर के विरूद्ध अधिकारों का दुरूपयोग कर शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़ा किये जाने एवं संभागीय आयुक्त द्वारा निलंबित व प्रारंभिक जांच हेतु गठित कमेटी द्वारा जांच में फर्जी आधार पर बिना एनओसी के दोषमुक्त किये जाने के आरोपों विषयक प्राप्त शिकायत की जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर द्वारा की गई. शिकायत जांच पर आरोपी गिरीश बिल्लोरे के द्वारा छलपूर्वक कूटरचित दस्तावेजों को तैयार कर स्वयं लाभांवित होने की नियत से पद का दुरूपयोग कर विधि विरूद्ध तरीके से राशि 3269523 रूपये की शासकीय राशि का भ्रष्टाचार किया जाना प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी गिरीश बिल्लोरे तत्कालीन परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बरगी जिला जबलपुर के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 भादवि एवं धारा 7ए, 13,1बी सहपठित धारा-13,2 भ्रनिअ 2018 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया . एसपी ईओडब्ल्यू आरडी भारद्वाज ने घटना के संबंध में बताया गया है कि पद का दुरूपयोग एवं विधि विरूद्ध तरीके से शासकीय राशि के भ्रष्टाचार संबंधी प्राप्त शिकायतों की जांच कर ईओडब्ल्यू द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है.