जानें 500 और 2000 के नए नोट छापने में आता है कितना खर्च?

0

नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद 500 आैर 2000 के नए नोटों में कर्इ तरह के सुरक्षा फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। दावा किया जा रहा है कि ये देश के सबसे सुरक्षित नोट हैं। एेसे में आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि इन नोटों पर कितना खर्चा आया है।

500, 2000 रुपए के नोट छपने में खर्च
भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) कितना भुगतान करती है, इसका जवाब एक आर.टी.आई. से मिला है। 500 रुपए के प्रत्येक नोट की छपाई के लिए 3.09 रुपए और 2000 रुपए के प्रत्येक नोट की छपाई के लिए 3.54 रुपए का खर्चा आता है।नए नोटों की छपाई में आ रहे खर्च के संबंध में दाखिल की गई आर.टी.आई. से ये जवाब मिला है। मध्य प्रदेश के नीमच के रहने वाले चंद्रशेखर गौड़ ने ये आर.टी.आई. दाखिल की थी।

आर.टी.आई. अर्जी के जवाब में आर.बी.आई. की पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सूचित किया गया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में 500 रुपए मूल्य वर्ग के 1000 नए नोटों के लिए 3,090 रुपए मूल्य तय किया गया है। यही कीमत 500 रुपए मूल्य वर्ग के पुराने नोटों के लिए भी निर्धारित थी। 2000 रुपए के नए नोट की छपार्इ के लिए आर.बी.आर्इ. 1000 नोटों की छपार्इ के लिए 3,540 रुपए का भुगतान करती है।

Leave A Reply

To Top