अयोध्या जाने रामभक्तों के लिए चलाई जाएगी ट्रेन

0

भोपाल। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या जाने वाले राम भक्तों के लिए इस स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन में सवार होकर यात्री बिना किसी परेशानी के अयोध्या पहुचेगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को अपने हाथों से भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इसके बाद 26 जनवरी से ट्रेनों के आने जाने का सिलसिला शुरू होगा।
गौरतलब है कि अयोध्या जाने के लिए 26 जनवरी से 21 फरवरी तक देशभर में 40 स्पेशल ट्रेने चलेगी। तो वही राजधानी भोपाल से रामलला की नगरी जाने के लिए 5 फरवरी से भक्तों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। राजधानी भोपाल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन 5 फरवरी को रात 10ः30 बजे अपने निर्धारित समय से शुरू होगी और 6 फरवरी शाम 5ः10 पर अयोध्या पहुंचेगी। इसी तरफ 8 फरवरी को अयोध्या से रात 10ः35 रवाना होगी 9 फरवरी को दोपहर 3ः20 पर भोपाल पहुंचेगी। अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन कराने के लिए रेलवे ने फैसला लिया है। बता दें कि 1584 श्रद्धालुओं को लेकर पहली ट्रेन रवाना होगी। जो की 22 कोच ट्रेन पूरी तरह स्लीपर कोच वाली होगी, यानी एक कोच में 72 बर्थ होगी। इस स्पेशल ट्रेन का रूट वाया बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन, ग्वालियर, भिंड होते हुए कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और अयोध्या तक चलेगी।

Leave A Reply

To Top