राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 16 टीमें मैदान में उतरेगी।

0

राइजिंग न्यूज रतलाम।दिनांक 1 जनवरी 2023 आईटीआई खेल मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का राज्य स्तर प्रतियोगिता प्रारंभ हुई जिसमें 16 टीमें भाग लेगी इसमें मध्य प्रदेश राजस्थान व गुजरात के खिलाड़ी रहेंगे। विजेता को ₹100000 का पुरस्कार व उपविजेता को ₹50000 नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

बाबूस क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हलचल ट्रॉफी 2023 के शुभारंभ के अवसर पर रतलाम नगर निगम महापौर प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि के रुप में पधारे महापौर पटेल द्वारा उद्बोधन में कहा गया की सभी टीमों को मन लगाकर खेलना चाहिए। टॉफी के पहले मैच में बाबूस क्रिकेट क्लब वर्सेस 11 स्टार रतलाम के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबूस क्रिकेट क्लब ने 97 पर 12 ओवर में बनाए जिसका पीछा करते हुए 11 स्टार 7 विकेट पर 85 रन ही बना सकी इस प्रकार बाबूस क्रिकेट क्लब ने यह मैच 12 रन से जीत लिया वही दूसरा मैच अमर क्रिकेट क्लब एवीएन एमपी पुलिस के मध्य खेला गया। क्लब द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 106 रन बनाए गए जवाब में एमपी पुलिस द्वारा 29 रन पर सभी विकेट गवा दिए इस प्रकार अमर क्रिकेट क्लब द्वारा यह मैच 70 रन से जीत हासिल की ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीलेश पटेल, प्रिंस बन्ना, मिलन विनोद यादव, अजय गोमे, दिलीप सिंह, टोनी, देवराज, रितेश गुर्जर ,राजेंद्र सिंह, योगेंद्र जादौन, आजाद मितेश जैन, अमन महेश्वरी, राकेश प्रजापति ,विक्रम राठौर ,आशीष वर्मा, नारायण सांखला, नरेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दोनों ही मैचों में अंपायर इन निलेश यादव व दीपक द्वारा किया गया। स्कोरिंग स्पर्श चौहान द्वारा किया गया। बाबू बंजारा, निलेश डफरिया, सुनील वर्मा, सचिन, संजय भाऊ, विजय शाह आदि उपस्थित रहे

Leave A Reply

To Top