बीएमओ सहित सात कर्मचारियों को दिए नोटिस

0
स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियांवयन में लापरवाही का मामला
भोपाल। स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियांवयन में लापरवाही बरतने एवं हितग्राहीमूलक सेवाओं की प्रदायगी में विलंब के कारण मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड बैरसिया को नोटिस दिया गया है। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण, जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के भुगतान में विलंब करने के कारण सीएमएचओ द्वारा बीएमओ के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
आयुष्मान हितग्राहियों को पीवीसी कार्ड का वितरण न करने के कारण बैरसिया के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर एवं ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर को नोटिस जारी कर एक हफ्ते के वेतन कटौती के निर्देश जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी द्वारा बैरसिया विकासखंड की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें सिविल अस्पताल बैरसिया सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में दी जारी सेवाओं का मूल्यांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएम हेल्पलाइन, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत निरामयमम योजना, ओपीडी में स्टाफ की उपस्थित, साफ – सफाई की स्थिति देखी गई एवं मरीजों से चर्चा कर फीडबैक लिया गया। इसके साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों की वेतन कटौती सहित सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है।
इन पर की गई कार्यवाही
डॉ पुष्पा गुरु, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड बैरसिया को कारण बताओ नोटिस,  मनोज मेहर, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक बैरसिया को नोटिस एवं एक सप्ताह की वेतन कटोत्री, दीप्ति दुबे, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर, बैरसिया को नोटिस एवं एक सप्ताह की वेतन कटोत्री,  वंदना विश्वकर्मा, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर मजीदगढ़ को नोटिस एवं एक सप्ताह की वेतन कटोत्री,  अनामिका मसीह, ए एन एम आयुष्मान आरोग्य मंदिर , मजीदगढ़ को नोटिस एवं एक सप्ताह की वेतन कटोत्री, गुड्डी देवी, ए एन एम आयुष्मान आरोग्य मंदिर , नायसमंद-वेतन कटोत्री एवं सेवा समाप्ति नोटिस, कोमल सोनी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर आयुष्मान आरोग्य मंदिर, हर्राखेडा- कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित के संबंध में नोटिस।

Leave A Reply

To Top