जबलपुर/भोपाल. एमपी में आज 10 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए है, जिसमें उज्जैन, गुना, बैतूल व नर्मदापुरम के कलेक्टर बदले गए है. इसके अलावा जबलपुर में आईएएस प्रीति यादव को नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना से कलेक्टर तरुण राठी का ट्रांसफर कर उनके स्थान पर बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह को गुना कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है. मुख्यमंत्री के सचिव व आयुक्त जनसंपर्क की जिम्मेदारी निभा रहे विवेक पोरवाल को हटाकर उन्हें प्रमुख राजस्व आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा उन्हें आयुक्त भू-अभिलेख की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. संदीप यादव को राजस्व प्रमुख से हटाकर आयुक्त जनसंपर्क बनाकर भेजा गया है. वहीं नीरज सिंह को कलेक्टर उज्जैन बनाया गया है और उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को उपसचिव शासन बनाया गया है. नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल कलेक्टर बनाया गया है. सोनिया मीना को नर्मदापुरम कलेक्टर व उज्जैन नगर निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह को स्मार्ट सिटी सीईओ भोपाल बनाया गया है. इसी तरह जबलपुर नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखेड़े को संस्थागत वित्त का ओएसडी बनाया गया है. उनकी जगह प्रीति यादव अब जबलपुर नगर निगम कमिश्नर होंगी.